Wednesday, December 28, 2011

Most of the recruitment through 2nd JPSC is wrong:Vigilance Deprtment

Dainik Bhaskar Local edition of Jharkhand has reported on behalf of M.V Rao who is IG vigilance who had investigated JPSC Recruitment scam and submitted the final prove report to the government four month back but government is yet to take the decision on that and permitting the officers whose appointment has been done wrongly by unfair means to hold the public office and take decisions in public affairs.





द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में अधिकतर नियुक्तियां फर्जी 

> चार महीने पूर्व सरकार को सौंपी गई है 200 पेज की रिपोर्ट 

> फर्जी ढंग से नियुक्त अफसरों को सेवामुक्त करने की सिफारिश 

विशेष संवाददाता त्न रांची 

जेपीएससी-2 की अधिकांश नियुक्तियां फर्जी हैं। नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही निगरानी के आईजी एमवी राव ने मंगलवार को अधिकृत रूप से यह खुलास किया। जांच एजेंसी ने चार माह पूर्व सरकार को 200 पन्नों की रिपोर्ट भी सौंप दी थी, जिसमें फर्जी ढंग से बहाल अफसरों को सेवामुक्त करने की सिफारिश की गई है। इसमें नियुक्तियों के फर्जी होने का आधार भी दिया गया है। 

सरकारी गवाह की तलाश 

राव ने बताया कि जेपीएससी नियुक्ति घोटाले की जांच में तीन लाख से अधिक दस्तावेज की जांच की गई। 90 हजार दस्तावेज की एफएसएल अहमदाबाद ने जांच की। घोटाले में तीन तरह के अभियुक्त हैं। पहले, आयोग के अधिकारी और कर्मचारी। इनमें से अधिकांश जेल में बंद हैं। दूसरे, जिन्होंने उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की और इंटरव्यू लिया। तीसरे, जो अयोग्य बहाल हुए। उनके मुताबिक, जिन्होंने लाभ लिया और जिन्होंने लाभ पहुंचाया, वे एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि निगरानी ऐसे लोगों को सरकारी गवाह बनाने का प्रयास कर रही है, जो इस लेनदेन के प्रत्यक्षदर्शी हैं। 


4 comments:

SANJAY CHUHAN said...

YAHAN PURA KA PURA JUNGLE RAJ HAI...

ARJUN MUNDA ,SUDESH MAHTOAND HEMANT SOREN STATE KO LOOTNE ME LAGE HAI

Anonymous said...

BJP IS A BIG FRAUD. ITS NOT A SURPRISE THAT THEY HAD MADE THE LOKPAL BILL UNCONSTITUTIONAL

Anonymous said...

2nd jpsc main galat tareke se selected logo ko na kewal hataya jaye balik unki property bhi seal ki jaye sath main unko jail bhi bheja jaye.

Raghunandan said...

munda ji galat logon ko protect kar rahe hai...

aur unki party imandari ka danka bajati hai..

BHRASHTA JANTA PARTY