Wednesday, July 27, 2011

JPSC to Take 5th Civil Services Examination on CSAT Pattern


Ranchi,July,27:Jharkhand Public service commission (JPSC) has decided to take 5th Civil services examination on CSAT pattern as Followed by the UPSC.

There will be two papers in the PT of 5th Civil services examination, each paper was having 200 marks and the stipulated time duration was 120 minutes for each. 

Paper-I  will hold 100 question from covering General Science, History of India including the Indian national movement, current events of national and international importance, Indian and world geography, and Indian polity and governance.

Paper-II will be the aptitude paper, will hold 80 question from General Mental Ability, Comprehension (General and English), Interpersonal and Communication Skills, Basic Numeracy, Decision-making and Problem-solving, Logical Reasoning and Analytical Ability.

This is the first strategic decision taken by the newly appointed chairman of JPSC Mr  Shiv Basant.
The commission is facing wide spread criticism over the previous examination whose result is still pending.
Students are questioning over the capability of JPSC to conduct the examination successfully as they failed to give confidence in the past to the students.

www.goindocal.com

2 comments:

Anonymous said...

मैं आपके जैसे सभी मित्रो का आह्वान करता हूँ की अपने हक की लड़ाई हेतु आगे आये. आपके जैसे मेधावी छात्रों के मेरिट का कत्लेआम हुआ हैं और पैरवी पुत्रो एवं थैलीसाहो ने पद को जागीर की तरह बोली लगाकर खरीद लिया हैं .मेधावी छात्र दर दर की ठोकर खा रहा हैं, अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी मैंने कम से कम दस विधायको से सिविल सेवा के भ्रष्टाचार के मामले को विधान सभा में उढ़ाने के लिए संपर्क किया परन्तु आश्वासन के सिवा कुछ न मिला सभी ने कहा देखते हैं परन्तु एक को सिवा किसी ने एक शब्द इसके बारे में विधान सभा में नहीं कहा .आप मेरे आर टी आई के बिंदु 1 से 7 तक में पूछे गए सवालों को ध्यान से पढ़े एवं JPSC से पूछे .आठ महीनो के बाद भी JPSC ने जवाब नहीं दिया हैं इससे स्पष्ट हैं कि 3RD JPSC में भी बड़े पैमाने पर गलत ढंग से नंबर बढ़ने का खेल हुआ हैं . आज समय आ गया है कि हम सब अपने हक कि लड़ाई लड़े, जब आप आपने हक की लड़ाई नहीं लड़ेगे तो कौन आपके लिए कौन लडेगा ,मैं तो मेधावी छात्रों के मेरिट के साथ हुए अत्याचार से व्यथित होकर JPSC के भरष्ट अधिकारियो के खिलाफ हल्ला बोल दिया हैं 3RD JPSC में भी बड़े पैमाने पर गलत ढंग से नंबर बढ़ने का खेल हुआ हैं इसकी जाच करने हेतु निगरानी आइ जी ऍम भी राव को भी लिखे आप मेरे आर टी आई के बिंदु 1 से 7 तक में पूछे गए सवालों का हवाला देकर भी जाच का आग्रह करे कि JPSC के द्वारा इन सवालो का जवाब नहीं देना कम से कम इस बात को बल देता हैं कि 3RD JPSC में भी बड़े पैमाने अंको के हेरा फेरी का खेल हुआ हैं अतः इसे जाच के दायरे में लायी जाय. RTI करने में मैं बेहिचक मदद करने को तयार हूँ बस आप भी सब आगे आये .मेरे ईमेलdkjaiswal1@gmail पर संपर्क कर RTI एवं अपील हेतु आप सब हमेशा मदद पा सकते हैं राज्य सूचना आयोग में हर बार कोई नया बहाना बनाकर ताल मटोल कर रहे हैं इस बार तो उन्होंने हद कर दी हैं मेरे OBJECTION कि पत्र कि कॉपी राज्य सूचना आयोग के अधिकारियो को मैंनेज कर गयब करवा कर अपील को ख़ारिज करवाने का षड्यंत्र रचा हैं परन्तु मैं review petition डालने जा रहा हूँ 2ND JPSC के RTI का नहीं जवाब देने हेतु JPSC के सूचना अधिकारी पर २५०००/- का जुर्मना लगवा चूका हूँ . आप सब भी आगे आये और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने कि हिम्मत दिखाए

Anonymous said...

good approach...should be definately implemented..